सरोजनी देवी के नाम पर हो डायलिसिस सेंटर
समिति ने बेस अस्पताल में भर्ती गुर्दा रोगियों को बांटे फल
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। सरोजनी देवी लोक विकास समिति की ओर से सरोजनी देवी की दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में स्व. सरोजनी देवी की स्मृति में राजकीय चिकित्सालय स्थित डायलिसिस में शिलापट लगवाने की मांग की गई। इस दौरान गुर्दा रोगियों को फल वितरित भी किये गये।
सोमवार को आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा से ही वास्तविक सुख की प्राप्त होता है। कहा कि स्व. सरोजनी देवी की प्रेरणा व समिति के अथक प्रयासों से राजकीय बेस चिकित्सालय में गुर्दा रोगियों की सुविधा के लिए डायलिसिस सेंटर की स्थापना हो पाई है। जो गुर्दा रोगियों के लिए संजीवनी से कम नही है। कहा कि उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजेंद्र सिंह नेगी के प्रयासों से 2010 में डायलिसिस सेंटर स्थापना की स्वीकृति दी गई थी। जो समिति की प्रयासों के बाद 2019 में स्थापित हो पाई। उन्होनें आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा नगर के सामाजिक संगठनों की मांग पर नौ माह पूर्व आश्वासन दिया गया था, जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई। इस मौके पर सत्यप्रकाश थपलियाल, चक्रधर कमलेश, पूरण सिंह रावत, सुंदर लाल आर्य, प्रवेश नवानी, दिनेश कुकरेती, सुभाष नौटियाल, दिनेश गुंसाई, अन्नपूर्णा जोशी, चंद्र सिंह नेगी, गजे सिंह गंभीर सिंह, नारायण सिंह नेगी, प्रेम सिंह गुंसाई, राजेंद्र सिंह नेगी, आरती सैनी नीरज नेगी उपस्थित थे।