वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रही सरोवर नगरी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल वीकेंड पर रविवार को पर्यटकों से गुलजार रही। साथ ही आसपास के पर्यटक स्थलों पर भी सैलानियों की भीड़ रही। वीकेंड पर नैनीताल पहुंचे सैलानियों से शहर में चहल पहल बनी रही। पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आए। नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने शहर के स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, वाटर फॉल, हनुमानगढ़ी व सरिताताल आदि क्षेत्रों का दीदार किया। इन जगहों पर दिन भर सैलानियों की आवाजाही लगी रही। साथ ही मालरोड में भी चहल कदमी करने वाले सैलानियों की भीड़ रही और नौकायन का भी पर्यटकों ने जमकर आनंद उठाया। वहीं लोअर माल रोड में दिनभर जाम की स्थिती भी बनी रही। शाम के समय पंत पार्क और भोटिया मार्केट में लोगों ने जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की।