सरपंच संगठन कल से तहसील में करेंगे आमरण अनशन
चमोली। सरपंच संगठन ने जोशीमठ एसडीएम से मुलाकात कर कहा कि पिछले 28 दिनों से सरपंच संगठन अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत है, लेकिन प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है। इस लिए आगामी 5 जनवरी से सरपंच संगठन तहसील जोशीमठ में आमरण अनशन शुरू करने जा रहा है।
संगठन के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि वर्षों से सरंपचों की कई मांगें लंबित है और अब धीरे धीरे वन प्रभाग में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। कमीशनखोरी चरम पर है और बाहरी लोगों से वनों में विभाग ठेकेदारी करवा रहा है। कहा कि कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस लिए अब आमरण अनशन ही एकमात्र रास्ता बचा है। ज्ञापन देने वालों में सरपंच प्रकाश सिंह, संग्राम सिंह, धर्मेन्द्र राणा, हरीश सिंह, सुनील सिंह, गबर सिंह आदि मौजूद रहे।