सरपंच पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
चम्पावत। डड़ाबिष्ट गांव की महिलाओं ने सरपंच पर अभद्रता और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिलाओं ने एसपी और एडीएम को ज्ञापन सौंपा। श्री पूर्णागिरि स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष लक्ष्मी जोशी का कहना है कि सरपंच महिलाओं का अनावश्यक उत्पीड़न कर रहे हैं। बताया कि बीते दिन कुछ महिलाएं जंगल से घास और सूखी पिरूल लाने गई थी। इसी दौरान सरपंच ने महिलाओं से अभद्रता और गाली गलौज की। कहा कि इससे पूर्व भी सरपंच का व्यवहार महिलाओं के साथ ठीक नहीं रहता है। कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाओं ने शनिवार को एसपी लोकेश्वर सिंह और एडीएम टीएस मर्तोलिया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में गीता बोहरा, प्रेमा रावत, राधा रावत और गीता देवी शामिल रहीं।