शाटपुट में सार्थक और दौड़ में जेसिका ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : प्राविधिक शिक्षा विभाग श्रीनगर की गढ़वाल जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें लंबी कूद प्रतियोगिता में राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर के राजन पंवार ने प्रथम, राजकीय पॉलीटेक्निक पिपली के सुनील कुमार ने द्वितीय और राग्रापा थलनदी के आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग की 200 मी. दौड़ में श्रीनगर की जेसिका चौहान ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय और बड़कोट की निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग की शाटपुट प्रतियोगिता में गौचर के सार्थक पुजारी, श्रीनगर के रोहित रावत और बीरोंखाल के शुभम शाह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में श्रीनगर की जेसिका, मनीषा, दिया और केशवी ने प्रथम, पोखरी की टीम ने द्वितीय और गौचर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पहले दिन देर सायं समूह नृत्य और समूह गान की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। मौके पर राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा, जितेंद्र कुंवर, प्रशांत डोभाल, शिल्पी कनौजिया, रीना नवानी, विनोद डोभाल, विवेक गोयल देवेंद्र गिरी, अवनीश जैन, सरिता, विजेंद्र मंमगाई, मनमोहन पटवाल आदि मौजूद रहे। संचालन अनिल शाह एवं आंचल राणा ने किया। (एजेंसी)