सार्थक, संतोषी, शुभम व सोनिया ने जीता स्वर्ण पदक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चतुर्थ योगासन क्रीड़ा प्रतियोगिता में संस्कृति, सार्थक, संतोषी, शुभम, सोनिया ने स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान सदस्यों ने आमजन को योग के महत्व के बारे में भी बताया।
विद्या मंदिर इंटर कालेज जानकीनगर में आयोजित चतुर्थ योगासन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजिन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, प्रतियोगिता संयोजक राकेश कंडवाल, जिला संयोजक भुवनेश्वर प्रसाद बगासी, स्थल संयोजक मनोज कुमार, सह स्थल संयोजक प्रदीप नौटियाल, गुरू राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के योग एवं विज्ञान विभागाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद रियाल व कुलदीप मैंदोला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि योग हमारे भारत का गौरव है। इसलिए भारत के प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए। कहा कि शिविर में मौजूद आमजन से प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व उठकर योगाभ्यास की अपील की गई। कहा कि योग के माध्यम से हम स्वस्थ काया प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान 10-12 आयु वर्ग योग प्रतियोगिता में संस्कृति ने स्वर्ण, सौम्य ने रजत व अंजलि ने कांस्य पदक जीता। अंडर-14 में सार्थक कंडवाल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, अंडर-18 में संतोषी ने स्वर्ण, मेघा ने रजत व यशिका ने कांस्य पद जीता। अंडर-28 में शुभम रावत ने स्वर्ण पदक जीत। अंडर-45 में सोनिया ध्यानी, दीप्ति गुसार्इं व प्रीति द्विवेदी ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। निर्णायक भूमिका में अभिषेक कंडवाल, संदीप सिंह, महेश सेमवाल, सोनम रावत रहे। कार्यक्रम में मनोज कुमार कुकरेती, रमाकांत कुकरेती, राजदीप माहेश्वरी, बबीता सिंह, किरन डोबरियाल, गुड्डी उनियाल आदि मौजूद रहे। संचालन कुलदीप मैंदोला ने किया।