जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 22 सिम्मलचौड़ के एआरटीओ कार्यालय के समीप सार्वजनिक शौचालय का आज तक निर्माण नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय व्यापारियों के साथ ही राहगीरों को शौच करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी को ज्ञापन सौंपकर जनहित में सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की है।
सिम्बलचौड़ विकास कुमार आर्य ने महापौर श्रीमती हेमलता नेगी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सिम्मलचौड़ में उप संभागीय परिवहन कार्यालय एवं विद्युत सब स्टेशन है। इसके अलावा यहां पर एक निजी स्कूल भी है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग परिवहन कार्यालय व विद्युत सब स्टेशन में काम करवाने के लिए आते है, लेकिन यहां पर सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से स्थानीय निवासी सुलभ शौचालय बनाने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अनिल कुमार ने कहा कि परिवहन कार्यालय व विद्युत सब स्टेशन होने के कारण रोजाना कई लोग यहां आते है। ऐसे में नगर में शौचालय की कोई व्यवस्था न होने से खासकर महिलाओं को खासा परेशानियां झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जनहित में यहां पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। एक ओर तो देश के प्रधानमंत्री खुले में शौच को लेकर अभियान चलाकर जन जागरूकता फैला रहे है, वहीं सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सार्वजनिक शौचालय नहीं है। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद कुमार, बबलू, संजर्य ंसह नेगी, रोहित, रवि सिंह, जस्सी सिंह, जयकृत सिंह, मुकेश रावत, रवि नेगी, नितिन सैनी, अमित, सोनू, कुलदीप सिंह रावत, सुदीर्प ंसह, महानन्द, शुभम, राजेन्द्र सिंह, राजवीर, ओमप्रकाश, भारत भूषण शाह, चन्द्रमोहन, सदानन्द, प्रभुदयाल, विपिन, विक्की, मनोज कुमार, प्रवीन, इन्द्र सिंह, राकेश चन्द्र आदि शामिल थे।