कोटद्वार-पौड़ी

सर्वोदयी नरेंद्र दत्त जमलोकी निधन पर जताया शोक

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सर्वोदय सेवक, वरिष्ठ साहित्यकार, दैनिक जयन्त के प्रेस मान्यता प्राप्त पत्रकार नरेंद्र दत्त जमलोकी के निधन पर गढ़वाल सर्वोदय मंडल ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।
पदमपुर सुखरौ में हुई गोष्ठी को संबोधित करते हुए मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल आर्य ने कहा कि नरेंद्र दत्त जमलोकी का जन्म केदारघाटी के ग्राम रविग्राम जिला रूद्रप्रयाग में हुआ था। 1963 में भारतीय सर्वोदय सम्मेलन रायपुर में हुआ था। जब भूदान आंदोलन के जनक आचार्य विनोवा भावे का सानिध्य पाकर ब्रहमचर्य का व्रत लेकर सर्वोदय हो गये। सर्वोदय सम्मेलनों, आध्यमिकता, साहित्यकार, पदयात्राओं, भूदान आंदोलन, ग्राम दान, जल दान, शराब बंदी, अस्पृश्यता निवारण आंदोलन में निरन्तर भाग लेते रहे। सर्वोदय सेविका श्रीमती शशि प्रभा रावत ने कहा कि नरेंद्र दत्त जमलोकी के निधन से सर्वोदय जगत को अर्पूणीय क्षति हुई है। वह जल-जंगल-जमीन पर स्थानीय जनता को अधिकार दिलाने के पक्षधर थे। विनोद कुकरेती ने कहा किवह उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व से प्रभावित रहे। शोक व्यक्त करने वालों में कैप्टन पीएल खंतवाल, चक्रधर शर्मा कमलेश, नेत्र सिंह रावत शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!