सस्ता गल्ला विक्रेताओं को प्रशिक्षण देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिए जाने की मांग की है। इस संबंध मे कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है।
गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजपाल बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड योजना शुरू की है। लेकिन जमीनी स्तर पर इसे लागू किए जाने में कई दिक्कतें हैं। पहले इन्हें ठीक किया जाना चाहिए। जिससे कि आम नागरिक को कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता डिजिटल प्रक्रिया के अधिक जानकार नहीं है। जिससे खासी परेशानी हो रही है। पहले सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। जिससे ऑनलाइन खाद्यान वितरण में समस्याएं आ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में दूर संचार की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जानी चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले इन समस्याओं का समाधान किया जाए। उसके बाद ही एक देश एक राशन कार्ड योजना लागू की जाए। ज्ञापन भेजने वालों में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह, अंकित सुंद्रियाल, गोपाल नेगी, आकाश रावत, शिवम नौटियाल, दीपक नौटियाल शामिल रहे।