राइंका कोटद्वार के छात्रों को बांटे स्वेटर व जूते
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पदमपुर सुखरौ निवासी कुलदीप गुसाईं ने राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के 25 बच्चों को गर्म स्वेटर, जूते व अन्य शैक्षिक वस्तुएं भेंट की हैं। कुलदीप गुसाईं वर्तमान में असम में आइटीबीपी में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। यह मदद कक्षा 6, 7, 8 और 9 के छात्र-छात्राओं को दी गई। इस मौके पर राइंका कोटद्वार के शिक्षक संतोष सिंह नेगी, प्रधानाचार्य जगमोहन रावत आदि मौजूद रहे। उन्होंने अन्य लोगों से भी इस प्रकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।