नाटक के माध्यम से किया बढ़ती महगांई पर कटाश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नवांकुर नाटय समूह द्वारा प्रसिद्ध रंगकर्मी सफदर हाशमी की याद में लोवर बाजार में नुक्कड़ नाटक समरथ को नहीं दोष गुसाईं का मंचन किया गया। नाटक का शुभारंभ रविंद्र रावत ने किया। इस दौरान नाटक के माध्यम से बढ़ती महगांई पर कटाक्ष किया गया। इस दौरान समूह के पदाधिकारियों ने कहा कि सफदर हाशमी सत्तर के दशक में गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में अंग्रेजी विषय के प्रोफेसर थे। नाटक में अंशुल भटट, शंकर राणा, अरमान, सुधांशु नौड़ियाल, शुभम बिष्ट, अफ्फान आदि ने अभिनय किया।