Uncategorized

स्लाटर हाउस विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। स्लाटर हाउस में विवाद के कारण उपजी रंजिश के चलते स्लाटर हाउस के ठेकेदार एवं दूसरे पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और जान से मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर दोनों कुल 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को स्लाटर हाउस के ठेकेदार हाजी इस्लाम कुरैशी ने कहा वह अपने कर्मचारी अयूब और शरीफ के साथ अपने गैरेज के पास खड़ा था। अचानक मिस्वाल पुत्र बिलायत, बबलू पुत्र हिदायत, इस्लाम पुत्र इकबाल, दानिश पुत्र वहीद पहलवान, सलमान पुत्र वहीद पहलवान निवासी वार्ड 15 किच्छा वहां आये और उन्हें गालियां देते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। आरोप है उन लोगों के हाथ में लाठी-डंडे, पाटल और तमंचे थे। आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उन पर तमंचे से फायर किया। जिस पर हाजी इस्लाम ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। बताया आरोपी स्लाटर हाउस के संबंध में रंजिश रखते है। जिसके कारण वह किसी भी समय कोई संगीन वारदात कर सकते हैं। दूसरी तरफ दानिश पुत्र वहीद निवासी वार्ड 15 किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया उसका छोटा भाई व यासीन पुत्र मोहम्मद दीन, उवैश पुत्र इब्राहीम नहर की पुलिया पर बैठे थे। तभी वहां पर हाजी इस्लाम पुत्र रफीक, गुड्डू पुत्र नन्हे, छोटू पुत्र अब्दुल हसन निवासी वार्ड 15 किच्छा आए एवं दानिश के भाई को गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। तभी अचानक हाजी इदरीश, असलम पुत्र रफीक, इम्तियाज पुत्र नन्हें, दानिश पुत्र हाजी इदरीश, सुहेल पुत्र टेना उस्ताद लाठी, डंडे चाकू लेकर आ गए एवं उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी। शोर की आवाज सुनकर दानिश भी मौके पर पहुंच गया। आरोपियों ने दानिश व उसके भाई को लात, घूसों तथा लाठी-डंडों से बुरी तरह से मारा एवं चाकू से हमला किया। चाकू दानिश के भाई के सिर के पीछे लगा। इस घटना में वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!