जनसंपर्क कर सतपाल ब्रह्मचारी ने की वोट अपील
शहर का विकास और नशा मुक्ति ही प्राथमिकतारू सतपाल ब्रह्मचारी
हरिद्वार। हरिद्वार नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से वोट देने की अपील की। सतपाल ब्रह्मचारी ने कार्यकर्ताओं के साथ राधा ष्ण धाम भूपतवाला में बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने श्रवणनाथ नगर, हिमगिरी कलोनी, हरिजन बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, मोहल्ला आचार्यन कनखल एवं रेलवे कलोनी हरिद्वार, जगदीश नगर ज्वालापुर, मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार की जनता विकास और निरंतर नशे की चपेट में आ रहे युवाओं को बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि शहर का विकास और शहर में बढ़ते नशे से मुक्ति दिलाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। कांग्रेस राज में तमाम विकास कार्य हुए हैं। कांग्रेस सरकार में गैस सिलेंडर चार सौ रूपए रुपये में मिलता था। जो भाजपा सरकार में एक हजार रूपए तक मिल रहा है। विकास करना ही कांग्रेस की प्राथमिकता रही है। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए शहर को मेला अस्पताल और 40 से ज्यादा पानी के ओवरहेड टैंक के साथ ही शहर में दो, दो स्टेडियम बनवाने का काम किया। इस दौरान शशि झा, तरुण व्यास, राजीव भार्गव, विपिन पेवल, नितिन तेश्वर, रविश भटीजा, नकुल माहेश्वरी, पार्षद अनुज सिंह, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, सचिन जन, रफी खान आदि उपस्थित रहे।