जन-जन तक पहुंचाएं सरकार की योजना: सतपाल महाराज
भाजपा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सम्मेलन में बोले काबीना मंत्री सतपाल महाराज
जयन्त प्रतिनिधि।
लोकमिर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। जनता को योजनाओं की बेहतर जानकारी मिल सकें इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभियान चलाना होगा। इस दौरान सतपाल महाराज ने अग्निवीन भर्ती में असफल होने वाले युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की भी बात कही।
सोमवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में भाजपा का प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यकत्र्ताओं से जन-जन तक केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की अपील की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई गाथा लिख रहा है। सरकार दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हित को देखते हुए योजनाएं बना रही है। उत्तराखंड में भी पिछले साढे सात वर्षों में गांव-गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से स्वरोजगार अपनाकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने की बात कही। कहा कि युवा सशक्त बनें इसके लिए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम रौंथाण, गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र अण्थ्वाल, सुनील गोयल, विजय लखेड़ा, जंगबहादुर, चंद्र मोहन जसोला आदि मौजूद रहे।