गौमाता में बसती है सनातन की आत्मा: सतपाल महाराज

Spread the love

देहरादून()। सनातन की आत्मा गौमाता में निवास करती है। आज के समय में जब समाज अपनी जड़ों से दूर होता जा रहा है। ऐसे में गौमाता की गुम होती भूमिका और महत्व को समझाने का प्रयास फिल्म ‘गोदान’ के माध्यम से किया गया है। ये बात पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को सुभाष रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में कामधेनु इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘गोदान’ के टीज़र, गीत और पोस्टर लांच के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री एक बदलाव के दौर से गुजर रही है, जहाँ अब पारंपरिक कहानियों के साथ-साथ सामाजिक विषयों और वैचारिक मुद्दों पर भी सार्थक फिल्में बन रही हैं। महाराज ने बताया कि विनोद चौधरी के निर्देशन में बनी फीचर फिल्म ‘गोदान’ 6 फरवरी 2026 से देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। यह फिल्म वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म में गौमाता के महत्व को रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि विशेषकर युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों और सनातन मूल्यों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। मंत्री सतपाल महाराज ने विश्वास जताया कि यदि गौ-हत्या जैसे अपराधों में संलिप्त लोग इस फिल्म को देखें, तो उनके भीतर निश्चित रूप से आत्मपरिवर्तन होगा। कार्यक्रम में श्री बद्रीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, विश्व संवाद केंद्र के प्रबंधक सुरेंद्र मित्तल, कामधेनु गौशाला समिति की सदस्य मनिका शर्मा सहित फिल्म से जुड़ी टीम के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *