सतपुली बाजार से नहीं गुजरेगें खनन सामग्री के डंपर
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। थाना सतपुली पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खनन सामग्री को लेकर जा रहे डंपरों और ट्रक की आवाजाही पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। थानाध्यक्ष सतपुली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।
शनिवार को थाना सतपुली में बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन व्यवसाय से जुड़े लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने कहा कि बाजार में बांघाट-बिलखेत की ओर से खनन सामग्री का परिवहन करने वाले डंपर और ट्रकों के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बाजार में यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। इसलिए उक्त समय में बाजार में खनन सामग्री को लेकर जाने वाले वाहनों को एंट्री नहीं होगी। यह निर्णय जाम की परेशानी को देखते हुए लिया गया है। उक्त समय के अलावा खनन सामग्री को लेकर जाने वाले उक्त वाहनों की आवाजाही रहेगी।