सतपुली महाविद्यालय का किया निरीक्षण
राजकीय महाविद्यालय सतपुली का उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पुस्तकालय का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्राचार्य डॉ. रेनू नेगी ने महाविद्यालय में स्वीकृत विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित करने को लेकर बात रखी। इस मौके पर डॉ. रेनू नेगी प्राचार्य, अवधेश उपाध्यक्ष, दीप्ति माहेश्वरी, सम्पत सिंह जिलाध्यक्ष, मातवर सिंह रावत, नरेन्द्र नेगी अध्यक्ष सहकारी समिति। वेद प्रकाश वर्मा, बृजमोहन रावत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।