जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सतपुली मल्ली का संपर्क मार्ग एनएच निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है। संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क धंसने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। बारिश शुरू होने के बाद से ही मल्ली सतपुली तिराहे की हालत बिगड़ने लगी थी।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही बारिश से भूधंसाव हो गया था। इसके बाद एनएच के सड़क निर्माण काम के दौरान सड़क के किनारे खुदाई की गई जिससे गांव की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। गांव को आवागमन करने को अन्य कोई मार्ग भी नहीं है। दो दिन लगातार हुई भारी बारिश से सड़क पर गड्ढे होने शुरू हो गए थे। तिराहे के पास की सड़क 100 मीटर धंस गई। सड़क के बीचो-बीच कई दरारें आई है। साथ ही सड़क कई जगह से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते आवागमन करना मुश्किल हो गया है। सड़क पर वाहन चलाने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएच के इंजीनियर विनय भदौरिया ने बताया कि टीम ने मौका मुआयना किया है।