जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। सतपुली बाजार में एचडीएफसी बैंक की शाखा खुल गई है। गुरूवार को बैंक मैनेजर चंचल लक चोरा, कैसियर सौरभ सिंघल, शिवांक, रोहित, थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैंथवाल, व्यापारी अचल बंसल, धीरेंद्र नेगी, जगदंबा डंगवाल ने शाखा का उदघाटन किया। इस मौके पर बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक की स्थापना 1994 में की गई थी तब से लेकर आज तक प्राइवेट सेक्टर में इंडिया का नंबर वन बैंक बना हुआ है। ऑनलाइन सेवा से लेकर सभी सुविधा युक्त सेवाएं हम जनता के बीच मुहैया करा रहे हैं। अभी जनपद में कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर, सतपुली आदि स्थानों पर बैंक सेवा चल रही है। सतपुली के व्यापारियों में भी बैंक खुलने से हर्ष का माहौल है। इस बैंक के खुलने से सतपुली बाजार में लोगों को सुविधा मिल पाएगी।