सतपुली मेें सरकारी कार्यालयों से बिना छुट्टी लिये 15 कार्मिक मिले नदारद
एसडीएम ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने शनिवार को सतपुली स्थित सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्युत विभाग सतपुली, जल संस्थान सतपुली, पीएमजीएसवाई व नगर पंचायत सतपुली से 15 कार्मिक बिना छुट्टी लिए नदारद मिले। यह कार्मिक बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहे। जिसमें कुछ कर्मचारी लगभग एक महीने से गायब है और उपस्थिति पंजिका में उनके हस्ताक्षर नहीं मिले।
उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने पीएमजीएसवाई, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों पर अचानक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों में 15 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिस पर एसडीएम ने अनुपस्थित रहने वाले सभी 15 अधिकारियों और कर्मचारियों को 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्टीकरण देने की 3 दिन का समय दिया गया है। यदि इनके द्वारा समुचित स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता तो इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापरवाह कर्मचारियों के लिए विभागाध्यक्ष जिम्मेदार है। एसडीएम ने कहा कि समय-समय विभागों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। औचक निरीक्षण में प्रेम सिंह बछवाण मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।