सीसीटीवी कैमरे की सतपुली पर रहेगी नजर
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। नगर पंचायत सतपुली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य हुआ शुरू हो गया है। ऐसे में अब सतपुली पूरी तरह कैमरों की नजर में रहेगा। जिससे अपराधिक घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
पिछले कई वर्षों से सतपुली वासी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग उठा रहे थे। थानाध्यक्ष सतपुली के दिशा निर्देशन में सतपुली के मुख्य स्थान चौराहे व सतपुली के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू हो गया है। थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि सतपुली में कुल नौ कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिनका कंट्रोल रूम थाने में बनाया जाएगा। जिससे सतपुली में होने वाली गतिविधियों में नजर बनाए रखने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि उक्त कैमरे हंस फाउंडेशन की ओर से लगवाए जा रहे हैं।