सतपुली पुलिस ने बुजुर्गों और बच्चों को नि:शुल्क बांटे मास्क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी जिले में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सतपुली पुलिस ने रविवार को बाहरी क्षेत्रों से बस और जीप में आने वाले यात्रियों को नि:शुल्क मास्क वितरित कर बेहतर कार्य किया है। सतपुली पुलिस की इस पहल का स्थानीय लोगों ने भी स्वागत किया है।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी की ओर से जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में रविवार को सतपुली पुलिस ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनता को जागरूक किया। अभियान में बस और जीप चालकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करते हुए कहा कि यात्रियों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करें, ताकि कोरोना संक्रमण से सबका बचाव हो सके। इसके अलावा बस और जीप चालक को स्वयं भी मास्क पहनना चाहिए। रविवार को पुलिस ने बुर्जुगों और बच्चों भी नि:शुल्क मास्क वितरित किए। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, ऐसे में सभी को इससे बचाव के लिए भीड़ भाड वाले स्थानों पर मास्क अवश्य पहनना चाहिए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए केंद्र सरकार की ओर जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्ण पालन करना चाहिए। अभियान में उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल, कॉस्टेबल अर्जुन, मनोज और चालक जगदीश शमिल रहे।