सतपुली पहुंची पांचवीं पजल धाम जात्रा

Spread the love

ग्रामीण पत्रकारिता के लिए जगमोहन डांगी को मिला पजल लोक साहित्य सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : हजार ग्राम हजार धाम हमारी भाषा हमारी पछयाण के तहत आयोजित पांचवीं अष्ट पजल धाम जात्रा शनिवार को सतपुली पहुंची। इस मौके पर ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली और पौड़ी रोड स्थित एक चौहान लॉज में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकारिता के लिए अनवरत रूप उल्लेखनीय कार्य कर रहे ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी को कुसुम जगमौरा पजल लोक सहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
काव्य गोष्ठी में गढ़वाली भाषा को संरक्षति रखने के लिए लेखक साहित्यकार और कवियों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में लोकभाषा कवि संदीप गढ़वाली की पहली पुस्तक घचाक पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें पंचायत चुनाव और गांव की पंचायत चौक में दाना सैयांणा की कचहरी कै टीवी डिवेड से कम नी को लेकर कविता लिखी गई है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र चौहान ने कहा कि चौहान परिवार हमेशा ही लोक साहित्य, लोक भाषा, गढ़वाली भाषा और सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों के सहयोग में हमेशा ही अग्रणीय रहा है। ग्रीन पब्लिक स्कूल के प्रबधक राकेश डोबरियाल, लेखक साहित्यकार और कवि रोशन लाल, हरीश जुयाल कुटज, संदीप गढ़वाली, राकेश खंतवाल, कमल रावत, सतीश रावत सहित स्थानीय साहित्य प्रेमी ने भी अपनी अपनी कविताओं और व्यवस्थाओं पर व्यंग्यों से ख़ूभ तंज कसे। इससे पहले इंटर कॉलेज बड़खोलू में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक लोकेश वर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोक गायक हेमंत बिष्ट, जीतू मियां राठौर सहित कई ग्रामीण महिलाओं को भी सम्मानित किया। इस मौके पर इंद्रजीत सिंह रावत, सतीश रावत, सुभाष गुसाई, मनीष खुगशाल स्वतंत्र, लक्ष्मण डुकलाण, कमल रावत आदि मौजूद रहे। कार्यकम संचालन सुशील बुड़ाकोटी “शैलाचली” ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *