सतपुली वासियों ने डोली का किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली: आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी विकास मिशन के तत्वावधान में आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी बिलखेत सांगुड़ा की डोली शोभा यात्रा नवरात्री के अवसर पर कोटद्वार भाबर दुगड्डा गुमखाल के रास्ते सैकड़ों भक्तों के साथ सतपुली पहुंची। जिसका सतपुली नगर वासियों ने स्वागत किया। डोली यात्रा सतपुली के रास्ते बिलखेत पहुंची। जिसमें मातृ शक्ति लोक कला सांस्कृतिक समिति, महिला रामलीला कमेटी कोटद्वार अध्यक्ष सरोज रावत एवं गोरी शंकर कीर्तन मंडली पदमपुर सुखरों कोटद्वार अध्यक्ष सरोज बिष्ट के नेतृत्व में पहुंची । इस अवसर पर सुन्दर सिंह चौहान, पुष्पेन्द्र राणा, डब्बल मियां, गीता रावत, मुन्नी देवी, अजय पंवार, दीपक, आशा देवी, मदन सिंह रावत, अंजली बिजल्वाण सहित अनेक लोग मौजूद रहे। शोभा यात्रा बिलखेत पहुंचने पर मदन सिंह रावत अध्यक्ष आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी विकास मिशन, पुजारी नागेन्द्र सेनवाल, जय किशन नैथानी, अलोक नैथानी, राजेंद्र सिंह रावत, मनोज रावत, तीरथ सिंह रावत, भूपेन्द्र सिंह, जगत राम जोशी, गोकुल नेगी आदि ने स्वागत किया । शोभा यात्रा में धारी, बिलखेत, बांघाट, पंचाली, देशण आदि गांव की महिला मंगल दल व कीर्तन मंडली पहुंची। यात्रा में शोभा रावत, गोदाम्बरी देवी, शशि गुसाई, रेनू नेगी, भूपेन्द्र सिंह रावत, अंकुश, मनोज शाह जिला संयोजक बजरंग दल, जितेन्द्र कैंथोला आदि शामिल रहे।