शटरिंग की सैकड़ों प्लेटें चोरी
हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र नवोदय नगर के शिवालिक गंगा विहार कॉलोनी से चोरों ने शटरिंग की सैकड़ों प्लेटें चोरी कर ली। होली के बाद जब ठेकेदार वापस लौटा तो चोरी का पता चला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। घटना बीती 25 मार्च की रात की है। कुशलपाल पुत्र रतिराम निवासी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर ने शिकायत में कहा कि शिवालिक गंगा विहार में मकान पर शटरिंग का काम लिया था। मकान पर शटरिंग लगाकर वापस घर वापस लौट गया। दूसरे दिन जब वह काम करने गया तो लोहे की 234 प्लेटें गायब थीं। काफी तलाशने पर भी कुछ पता नहीं लग पाया। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।