सट्टा लगाते दो लोग गिरफ्तार
चम्पावत। टनकपुर में पुलिस ने लॉटरी के अंकों के आधार पर सट्टा लगाते दो लोग गिरफ्तार किए हैं। पुलिस के मुताबिक वार्ड-8 निवासी चरण सिंह पुत्र प्रवीण और शुभम बिष्ट पुत्र लक्ष्मी दत्त वार्ड-1 टनकपुर को हनुमानगढ़ी के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह लोग पिछले कुछ समय से नगर में सट्टेबाजी में संलिप्त हैं। सोमवार को सूचना पर पुलिस ने शारदा बैराज रोड में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। आरोपी से 800 रुपये, सट्टा पर्ची और रजिस्टर बरामद हुआ। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि सट्टेबाज बाहर राज्यों में संपर्क कर अंकों में सट्टा लगाते थे। सट्टेबाज के मोबाइल फोन से डिटेल निकाल गिरोह की जांच की जा रही है।