सत्ताधारी नेता द्वारा गौशाला भूखंड पर कब्जे की कोशिश से भड़के कांग्रेसी
रुद्रपुर। गंगापुर मार्ग स्थित शैलजा फार्म की गौशाला भूखंड पर सत्ताधारी नेता द्वारा कब्जा करने की कोशिश से कांग्रेसी भड़क गये। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा भूखंड को गौशाला के नाम दर्ज करने की मांग जिला प्रशासन की जा चुकी है। जो विचाराधीन है। गुरुवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचे। यहां उन्होंने थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल को ज्ञापन दिया। कहा गंगापुर रोड पर वार्ड नंबर 11 में शैलजा फार्म के पीछे महंत रामबालक दास की राधा कुंड सनकादिक तपोस्थली नाम से एक गौशाला स्थित है। जिसमें महंत पिछले कई वर्षों से रहकर गौशाला इत्यादि की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा इस भूमि को गौशाला के नाम दर्ज करने को लेकर डीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। जिस पर जल्द ही प्रशासन विचार कर निर्णय दे सकता है। बावजूद इसके सत्ताधारी एक नेता भू माफियाओं के साथ मिलकर गौशाला की भूमि पर कब्जा करने की फिराक में है। जिसको लेकर कई बार गौशाला संचालक महंत को धमकियां दी जा रही है और भूमि पर राख गिरवाकर कब्जा करने की कोशिश हो रही है। इस दौरान उन्होंने महंत को सुरक्षा प्रदान और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कहा अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडेय, अशोक गंगवार, संजीव रस्तोगी, धर्मपाल, गणेश बैरागी, बंदराम शर्मा, नरेश चंद्र, राजीव कुमार, सोमवती देवी, राजेंद्र कुमार, छत्रपाल, रूपा देवी, राकेश कुमार, विकास लाला, राम हरि, दुर्गेश श्रीवास्तव, बालकिशन, सोहनलाल, विनोद कुमार, हरिशंकर, ओंकार सिंह, जयपाल आदि रहे।