सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस जुआ और सट्टे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। जिस कारण कोटद्वार में यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। कोटद्वार पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक युवक को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विगत 28 नवम्बर को भी सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक युवक को पकड़ा था।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि कांस्टेबल गजेन्द्र कुमार, चरण सिंह बीती रात आमपड़ाव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक सट्टा लगा रहा है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने अनिल नेगी निवासी मानपुर के कब्जे से 7710 रूपये, डायरी, एक पेन और एक गत्ता के साथ सट्टे की खाईबड़ी करते हुए गिरफ्तार किया है। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि अभियुक्त अनिल नेगी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बता दें कि विगत 28 नवंबर को पुलिस ने संजय रावत निवासी हरिसिंह पुर कौड़िया के कब्जे से 15850 रूपये, दो सट्टा डायरी, एक पैन के साथ सट्टे की खाई बड़ी लगाते हुए कौड़िया से गिरफ्तार किया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि जुआ व सट्टा का कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। भविष्य में भी यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।