सऊदी अरब का बड़ा कदम, भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों के नागरिकों पर लगाई पाबंदी

Spread the love

सऊदी अरब , सऊदी अरब सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए भारत और पाकिस्तान सहित 14 देशों के नागरिकों के लिए कुछ खास तरह के वीज़ा जारी करने पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है। सऊदी विदेश मंत्रालय द्वारा लगाई गई इस रोक के तहत उमराह, बिजनेस और फैमिली वीज़ा शामिल हैं। यह पाबंदी फिलहाल जून मध्य तक लागू रहने की उम्मीद है।जिन 14 देशों पर यह वीज़ा प्रतिबंध लागू किया गया है, उनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया और यमन शामिल हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि जिन लोगों के पास पहले से उमराह वीज़ा है, वे 13 अप्रैल 2025 तक सऊदी अरब में प्रवेश कर सकते हैं।इस अस्थायी रोक के पीछे मुख्य वजह हज के दौरान अवैध रूप से शामिल होने की कोशिशों और वीज़ा नियमों के उल्लंघन को रोकना बताया गया है। सऊदी अधिकारियों के अनुसार, पूर्व में कई लोग मल्टीपल एंट्री वीज़ा या अन्य वीज़ा पर उमराह या दूसरे मकसद से आते थे, लेकिन हज सीजन के दौरान अवैध रूप से रुककर बिना अनुमति हज में शामिल हो जाते थे, जिससे भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा संबंधी चुनौतियां पैदा होती थीं। इसके अतिरिक्त, कुछ लोग बिजनेस या फैमिली वीज़ा पर आकर गैर-कानूनी तरीके से काम करने लगते थे, जो सऊदी श्रम कानूनों का उल्लंघन है और स्थानीय श्रम प्रणाली में बाधा उत्पन्न करता है।
सऊदी विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह कदम आगामी हज यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नियमों का पालन करवाने के लिए उठाया गया है। सरकार ने प्रभावित देशों के यात्रियों से नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि भविष्य में किसी जुर्माने या कार्रवाई से बचा जा सके। अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि जो लोग वीज़ा प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से सऊदी अरब में पाए जाएंगे, उन्हें अगले पांच साल के लिए देश में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए, सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने हाल ही में 16 भाषाओं में एक डिजिटल गाइड भी जारी की है। इसमें उर्दू, अंग्रेजी, अरबी, तुर्की, फ्रेंच, फारसी और इंडोनेशियन जैसी प्रमुख भाषाएं शामिल हैं। यह गाइड पीडीएफ और ऑडियो प्रारूप में मंत्रालय की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है, जिसका उद्देश्य विभिन्न देशों से आने वाले हज यात्रियों को नियमों और प्रक्रियाओं से बेहतर ढंग से अवगत कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *