सौहार्द के साथ होली मनाए
पिथौरागढ़। होली पर्व को लेकर थल थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट ने व्यापारियों व टैक्सी चालकों के साथ बैठक कर सौहार्द से होली मनाने को कहा। मंगलवार को थल थाने में व्यापारियों व टैक्सी चालकों को शांति पूर्व होली मनाने को कहा गया। बिष्ट ने टैक्सी चालकों से मादक पदार्थों का प्रयोग नहीं करने को कहा है। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह सत्याल, अनिल कार्की, गोविंद भट्ट, भूपेन्द्र जंगपांगी, दिनेश भट्ट, विक्रम सामंत, गंगा सिंह मेहता, दीपक मेहता, दीपक भैसोड़ा, दिनेश पाठक मौजूद रहे।