सौंग क्षेत्र का निरीक्षण कर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Spread the love

नई टिहरी। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने सौंग क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते डीएम ने ठंडा पानी से रगड़ गांव तक लगभग चार किमी का पैदल सफर तय कर लोगों की परेशानियों को जाना। डीएम ने रगड़ गांव पहुंचन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने कहा कि सौंग बांध परियोजना के तहत प्रभावित ग्रामीणों को भूमि के बदले भूमि दिए जाने, सर्किल रेट बढ़ाने व सौंदणा में नदी पर पुल बनाने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। मटियान गांव से कुंड होते हुये सकलाना-दुबड़ा से रगड़गांव तक पीएमजीएसवाई सड़क को लिंक करते हुए सैरा व ऐरल गांव को इनसे जोड़ने जैसे प्रकरणों को डीएम के सम्मुख ग्रामीणों ने रखा। जिस पर डीएम ने कहा कि सौंग बांध परियोजना में विस्थापन को लेकर जो भी नीति बनाई या निर्धारित की जायेगी। उस नीति के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा जिन प्रकरणों का निस्तारण शासन स्तर से होना प्रतीत होगा। ऐसे प्रकरणों को शासन को प्रेषित किया जाएगा। वहीं ठंडा पानी से रगड़गांव तक क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को प्राथमिकता से सुचारू करने के निर्देश भी डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को दिये। इस मौके पर धनोल्टी एसडीएम रविन्द्र जुवांठा सहित क्षेत्र के प्रधान व बांध परियोजना से जुड़े आलाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *