सौरभ चौधरी बने मांस विक्रेता समिति के अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मांस विक्रेताओं ने नई मांस विक्रेता समिति का गठन किया है। जिसमें सौरभ चौधरी को अध्यक्ष और सुमित पांडेय को सचिव बनाया गया है।
मंगलवार को आयोजित बैठक में मांस विके्रताओं ने सर्वसहमति से सौरभ पाल को उपाध्यक्ष, रईस अहमद को सह सचिव, शुभम पाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं, सुभाष पाल, अभिषेक रावत, विजय, सतीश कुमार, आशुतोष रावत, अमित पाल, सौरभ पाल, धीरज पाल, सूरज, जयचंद, राहुल, अभिषेक, नरेंद्र को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। उधर, संजय तिवारी को समिति का संयोजक बनाया।