सौरभ शर्मा का दुबई में 150 करोड़ का बंगला, नौकरी के 7 साल में बनाई 550 करोड़ की संपत्ति, इस तरह होता था लेनदेन

Spread the love

भोपाल  परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच जानकारी आई है कि क्रञ्जह्र में पदस्थ रहने के दौरान 7 साल में उसने काली कमाई करने में काफी जोर दिया। नौकरी के 7 साल के अंदर उसने 550 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित कर ली। ‘धनकुबेर’ ने दुबई में 150 रुपए का आलिशान बंगला भी बनवाया है।
पेट्रोल पंप से लेकर मकान, हर धंधे में आजमाया हाथ
लोकायुक्त की गिरफ्त में आने के बाद खुलासा हुआ है कि सौरभ शर्मा हवाला के जरिए लेनदेन किया करता था। उसने इंदौर,भोपाल और ग्वालियर में पत्नी दिव्या और सहयोगी चेतन के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी भी खरीदी। गोविंद सागर और राजघाट डैम में पत्नी के नाम पर मछली का ठेका भी लिया। स्कूल, पेट्रोल पंप, मकान, जमीन हर धंधे में हाथ आजमाया।
रिश्तेदारों और करीबियों से हो सकती है पूछताछ
बता दें कि जांच एजेंसियों को 93 करोड़ से अधिक के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही 18 रिश्तेदार और करीबियों के नाम सामने आए हैं। अब लोकायुक्त इनसे भी पूछताछ कर सकती है।
सौरभ, शरद और चेतन रिमांड में
सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर, शरद जायसवाल लोकायुक्त पुलिस की रिमांड पर हैं। सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है। साथ ही जंगल में मिली लावारिस कार से बरामद किए गए 55 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश के पीछे कौन है, तह अब भी जांच एजेंसियों के लिए एक राज है।
अब ये राज खुलना बाकी
चेक पोस्ट की रसीद उसके घर कैसे पहुंची?
कितने चेक पोस्ट से पैसे कलेक्ट करता था?
पूरे नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल थे?
चेक पोस्ट का कितना पैसा किसको जाता था?
फिल्मी स्टाइल में हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि सौरभ शर्मा सोमवार (28 जनवरी) को कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था। लेकिन आवेदन के बाद अदालत ने जांच एजेंसी से डायरी मंगवाई थी, जिसके बाद उसे अगले दिन आने के लिए कहा। वकील के मुताबिक, सुबह 11 बजे जैसे ही सौरभ कोर्ट जा रहा था। लोकायुक्त ने उसे बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया और लोकायुक्त ऑफिस ले गयी। जहां उससे 5 घंटे तक पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर उसके साथी चेतन गौर को भी हिरासत में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *