एसबीआई माईथान के एटीएम खराब
चमोली : स्टेट बैंक माईथान में लगा एटीएम मशीन छह माह से भी अधिक समय से खराब रहने के कारण लोगों को धन आरहण के लिए बैंक में लाईन में लगना पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह पुण्डीर का कहना है कि क्षेत्र की लगभग 20 हजार की जनसंख्या इससे प्रभावित हो रही है साथ ही इस संबंध में कई बार संबंधित बैंक के प्रबंधक को भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन एटीएम ठीक नहीं कराया गया है। अब मुख्यमंत्री सहित क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक हल्द्वानी को इस संबंध में ज्ञापन के माध्यम से एटीएम मशीन को ठीक कराने की मांग की है। (एजेंसी)