एसबीआई मजखाली ने 25 समूहों को 65 लाख से किया वित्त पोषित
अल्मोड़ा। एसबीआई की अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत विभिन्न शाखाओं में एसएचजी, जेएलजी योजना के तहत दो करोड़ के सीसीएल लोन स्वीत कर वितरित किए गए। इसके तहत एसबीआई मजखाली शाखा की तरफ से 25 समूहों को 65 लाख की राशि से वित्त पोषित किया गया। वहीं, धौलछीना शाखा की ओर से 23 समूहों को 55 लाख, काफरा शाखा की तरफ से नौ समूहों को नौ लाख, शीतलाखेत शाखा की ओर से पांच समूहों को नौ लाख तथा बाड़ेछीना, धौलदेवी व मोहान शाखा ने एक-एक समूह को एक लाख से वित्त पोषित किया गया। वहीं, गुरुवार को एसबीआई मजखाली शाखा की तरफ से जागरूकता एवं शाखा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय प्रधान कार्यालय नई दिल्ली से आए उप महाप्रबंधक राजीव रतन श्रीवास्तव और प्रबंधक इंदु ठाकुर ने एसबीआई की विभिन्न लाभप्रद योजनाओं की जानकारी दी। उप महाप्रबंधक ने षि एवं वित्तीय समावेशन से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला। मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार, साकेत बिहारी, मजखाली शाखा प्रबंधक सुमन सिंह सहित राहुल मिश्रा, रजनीश कुमार, पीएस जंगपांगी, अनुज लटवाल ने भी जानकारियां दी। बीडीसी सदस्य दीपक कन्नू साह तथा महिला समूहों ने स्टेट बैंक के कार्यों की सराहना की।