एससी-एसटी वर्ग ने पूना एक्ट का उल्लंघन करने का लगाया आरोप
चम्पावत। एससी एसटी इम्पलाइज फेडरेशन ने एडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहना है कि वर्तमान में सामान्य वर्ग की ओर से आरक्षण का विरोध किया जा रहा है। एक वर्ग के विरोध के कारण सरकारें दबाव में आकर पूना एक्ट का पालन नहीं कर रही है। उन्होंने एससी-एसटी वर्ग को उनका जायज हक दिलाने की मांग की है। गुरुवार को जिलाध्यक्ष मदन राम आर्या के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में एससी-एसटी वर्ग के लोगों का कहना है कि उन्हें संवैधानिक प्रतिनिधित्व से वंचित रखने की साजिश रची जा रही है। सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। इससे उनका प्रतिनिधित्व शून्य होता जा रहा है। इसे उन्होंने पूना एक्ट का उल्लंघन और एससी एसटी वर्ग का शोषण बताया है। कहना है कि सरकार को पूना समझौते को मध्यनजर रखते हुए सभी संस्थानों में शतप्रतिशत आरक्षण का पालन करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में गिरिधर राम, गोपाल कालाकोटी, रामप्रसाद कालाकोटी, हरीश विश्वकर्मा, पुष्कर राम आर्य, ईश्वरी राम, हर्ष, प्रदीप टम्टा, नीरज कुमार, संजय कुमार, दिनेश राम शामिल रहे।