अंबाला , हरियाणा में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज के तेवरों से नायब सैनी सरकार बैकफुट पर आ गई है। सरकार ने अंबाला के डीसी पार्थ गुप्ता को हटाकर उनकी जगह अजय सिंह तोमर को जिम्मेदारी सौंपी है। पार्थ गुप्ता को यमुनानगर का डीसी लगाया गया है।सैनी सरकार ने कुल आठ आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। वहीं, दूसरी तरफ अनिल विज का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब से नायब सैनी मुख्यमंत्री बने हैं, हेलिकॉप्टर पर रहते हैं। अगर हेलिकॉप्टर से नीचे उतरेंगे तो लोगों के दुख-दर्द सुनेंगे।दरअसल, अनिल विज इस बात पर नाराज है कि कुछ दिन पहले उन्होंने अंबाला कैंट सदर थाने के एसएचओ को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे लेकिन इन पर अमल नहीं किया गया। गृह मंत्रालय मुख्य मंत्री नायब सैनी के पास ही है। विज के गृह जिले में ही उनके आदेश लागू न होने से वह आहत थे। उन्होंने यहां तक चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ी तो वे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तरह अनशन करने को भी तैयार हैं। जिसके बाद आज सैनी सरकार ने इस मामले को लेकर कदम उठाया है।
‘मेरे खिलाफ साजिश रचने वालों के पीछे किसी बड़े नेता का हाथ’
मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोगों ने मुझे चुनाव हराने की कोशिश की थी लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव के दौरान मुझ पर हमला करवाया गया, मरवाने की कोशिश की गई। पहले मुझे शक था कि कोई बड़ा नेता इसके पीछे है लेकिन अब विश्वास है कि इस साजिश के पीछे कोई बड़ा नेता ही है। इसकी शिकायत मैंने हाईकमान से की थी लेकिन 100 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से नायब सैनी मुख्यमंत्री बने हैं, हेलिकॉप्टर पर रहते हैं। अगर हेलिकॉप्टर से नीचे उतरेंगे तो लोगों के दुख दर्द सुनेंगे।
सैनी बोले- अनिल विज हमारे नेता
मंत्री अनिल विज के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तरह आंदोलन करने के पत्रकारों के सवाल को मुख्यमंत्री नायब सैनी टालते हुए नजर आए। रोहतक के जाट कॉलेज के मैदान में दीनबंधु सर छोटू राम की 144वीं जयंती समारोह में शिरकत करने आए मुख्य मंत्री नायब सैनी से जब पत्रकारों ने यह सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अनिल विज हमारे नेता हैं।
00