महासू देवता मंदिर हनोल में फिल्माए गए फिल्म मेरे गांव की बाट के दृश्य
विकासनगर। बड़े पर्दे की जौनसारी फिल्म ह्यमेरे गांव की बाट की शूटिंग शनिवार को हनोल स्थित महासू मंदिर में की गई। यहां फिल्म के उन दृश्यों को फिल्माया गया, जब विवाह के बाद फिल्म में हीरो के बड़े भाई परिवार के साथ अपने इष्ट देव के दर्शन करने और अपनी मन्नतें मांगने के महासू धाम हनोल में माथा टेकते हैं।फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर केएस चौहान ने कहा कि जौनसार बावर ही नहीं, बल्कि जौनपुर रवाई और हिमाचल के लोगों की भी महासू देवता के प्रति अथाह श्रद्धा है। इसलिए लोग हर पावन अवसर पर यहां आते हैं। उन्होंने कहा कि जौनसारी फिल्म ह्यमेरे गांव की बाट के गीतों की अधिकतर शूटिंग बावर क्षेत्र में हो रही है। कहा कि जौनसार बावर में फिल्म बनाने का उद्देश्य यहां के अत्यंत सुंदर स्थानों को प्रचारित-प्रसारित करना है। इससे यहां तीर्थाटन और पर्यटन बढ़ेगा और साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। फिल्म में अभिनय करने वाले सभी कलाकार भी जौनसार बावर के विभिन्न क्षेत्रों से हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्माण के बाद फिल्म के क्षेत्र में काम करने वाले कलाकारों के लिए कई संभावनाएं बढ़ेगी। महासू मंदिर हनोल में फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के अभिनेता अभिनव चौहान, अभिनेत्री प्रियंका, मधुबाला पंवार, श्रीचंद शर्मा, रीना चौहान, अमित चौहान, आकृति जोशी, जीत सिंह चौहान के साथ ही फिल्म के लेखक एवं निदेशक अनुज जोशी, मुख्य सहायक निदेशक दीपक नेगी, कैमरामैन हरीश नेगी, अमित वी कपूर, प्रोड्यूसर मैनेजर विजय वी शर्मा आदि मौजूद रहे।