जनता से मिलने के लिए समय करें निर्धारित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच ने क्षेत्र के राजकीय कार्यालयों में जनता के अधिकारियों से मिलने के समय संबधी पट्टी कार्यालयों के बाहर चस्पा करने की मांग की है।
इस संबध में मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी और महासचिव अतुल भट्ट की ओर से उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में कोटद्वार स्थित राजकीय कार्यालयों के बाहर इस तरह की पट्टी चस्पा रहती थी, लेकिन वर्तमान में ऐसा नहीं है। ऐसा न होने से अधिकारियों को मिलने वाली जनता को लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसलिए व्यापक जनहित को देखते हुए इस तरह की पट्टिका को कार्यालयों के बाहर चस्पा किया जाना चाहिए। ज्ञापन में मंच की ओर से तहसील दिवस को प्रभावी बनाने और बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर उनके उपलब्ध रहने की सूचना संबधी पट्टिका चस्पा करने सहित सूचना को समाचार पत्रों में प्रकाशित करने की मांग की गई है।