करवसूली के लिए बनने लगी योजनाएं, विभागों को मिली जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित नए वार्डों से कर वसूली के लिए योजनाएं तैयार होने लगी है। इसके लिए नगर निगम व अन्य विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। जल्द ही वार्डों में निजी व व्यवसायिक भवनों का निरीक्षण भी किया जाएगा।
गुरुवार को नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम के नए वार्डों से करवसूली को लेकर योजनाएं तैयार की गई। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि नगर निगम गठन के दौरान नए वार्डों को दस वर्ष तक कर में छूट दी गई है। ऐसे में नगर निगम के कार्यकाल को पांच वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। पांच वर्ष बाद वसूले जाने वाले कर को लेकर योजनाएं तैयार की जा रही हैं। सभी विभाग एवं विभागीय प्रतिनिधियों को अपने अधीन आने वाले आवासीय व व्यवसायिक भवनों की माप एवं स्वकर पत्र निगम में उपलब्ध करवाना होगा। यदि एक सप्ताह के भीतर आवासीय भवनों का पूर्ण व्यूरो उपलब्ध नहीं किया गया तो अर्थदंड लगाया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी भवन स्वामी की होगी।