आर्थिक रूप से कमजोर पांच छात्राओं को दी छात्रवृत्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के समाज शास्त्र एवं समाज कार्य विभाग में कृष्णालोक ट्रस्ट के सौजन्य से छात्रवृत्ति वितरण एवं व्यक्तिगत सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पांच छात्राओं को कृष्णालोक ट्रस्ट की ओर से 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
कृष्णालोक ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. जेपी भट्ट द्वारा उक्त धनराशि का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट को उक्त धनराशि दान के रूप में सुधीर नैथानी, बीना उनियाल, विदुर कुकरेती, अनुजा मैठाणी, ऋषि खर्कवाल व डॉ. रामकिशोर भट्ट द्वारा दी गई। व्यक्तिगत सामाजिक उत्तरदायित्व के सन्दर्भ में समाज शास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. किरन डंगवाल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सभी लोगो को व्यक्तिगत रूप से आगे आकर मदद करनी चाहिए। डॉ. उमा बहुगुणा ने कहा कि समाज कार्य समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सामाजिक उत्तरदायित्व को गंभीरता से लेना चाहिए। इस मौके पर डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. दिनेश कुमार, धारणा शर्मा, राजेंद्र सिंह, अंकित उछोली एवं शिवानी भगत आदि मौजूद रहे।