शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: स्व. रोशनी आर्य मेमोरियल ट्रस्ट शिवपुर की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज एकेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस दौरान ट्रस्ट ने सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं से भी बच्चों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
प्रधानाचार्य आरएल वर्मा ने कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष शिक्षाविद् मदनलाल आर्य लंबे समय से छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद और लेखन सामग्री प्रदान कर आ रहे हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी ने कहा कि आर्य समाज के सस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती व संविधान निर्माता डॉ.आंबेडकर ने सर्वाधिक महत्व शिक्षा के विस्तार को दिया था। मदन लाल आर्य लंबे समय से निर्धन छात्र – छात्राओं को छात्रवृत्ति देते हुए उनके कथनों को साकार करते आ रहे हैं। मौके पर राइंका एकेश्वर के छात्र साहिल कुमार व शुभम, राइंका नौगांवखाल की गुड़िया व साहिल रावत और राउमावि रिंगवाड़ी के छात्र सौरभ को एक-एक हज़ार रुपये की धनराशि की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और स्टाफ मौजूद रहा।