महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति
चमोली। डा़ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर में तैनात नवनियुक्त प्राचार्य प्रो़क केएल तलवाड़ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधन ने प्राचार्य प्रो़ तलवाड़ का स्वागत किया। साथ ही प्रो़ तलवाड़ ने एंटी ड्रग सेल की बैठक लेकर शपथ दिलाते हुए महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को अपने स्व़ पिता की स्मृति में छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो़ तलवाड़ ने कहा कि महाविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार करना उनका लक्ष्य है। साथ ही नैक टीम के आगामी दौरे के लिए सभी विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान नवनियुक्त प्राचार्य ने एंटी ड्रग सैल की बैठक ली। साथ ही ड्रग के प्रति दूर रहने की शपथ भी दिलाई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर तलवाड़ ने कहा कि वो महाविद्यालय में अपने स्व़ पिता साईं दास तलवाड़ की स्मृति मे छात्रवृत्ति शुरू करेंगे जिसमें स्नातक एंव स्नातकोत्तर स्तर पर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की प्रत्येक कक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्रा को रूपये 1100 का नगद एवं मेडल तथा प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ड वीपी भट्ट, ड तौफिक अहमद, ड वाईसी नैनवाल, ड आरसी भट्ट, ड इन्द्रेश पाण्डेय, ड एसके श्रीवास्तव, ड कविता पाठक, ड चन्द्रावती टमटा, ड राधा रावत, ड शीतल देशवाल, ड पूनम, ड स्वाति सुन्दरियाल, ड भरत लाल वैंरवाण, ड चन्द्रमोहन जंस्वाण, ड कीर्तिराम डंगवाल, ड मृगांक मलासी, ड एमएल शर्मा, ड रविन्द्र, ड विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।