आधार कार्ड को बैंक से लिंक नहीं कराने पर बंद होगी छात्रवृत्ति
हल्द्वानी(आरएनएस)। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के छात्र-छात्राओं को पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति का अनलाइन भुगतान शासन, आईटी सेल स्तर से पीएफएमएस के माध्यम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें कक्षा 9-10 में 480 छात्र-छात्राएं, कक्षा 11-12 में 345 और कक्षा 12 से ऊपर 200 कुल 1025 छात्र-छात्राओं ने अपने बैंक खाता आधार नंबर से लिंक नहीं कराए हैं। आधार में त्रुटि होने के कारण संबंधित विद्यालय, शिक्षण संस्थानों में छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पा रहा है। कहा कि जिन छात्र-छात्राओं के आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं हैं वे अपने बैंक में एक सप्ताह के भीतर आधार नंबर लिंक कराना सुनिश्चित करें। आधार नंबर बैंक खाते से लिंक न होने पर भविष्य में भी छात्रवृत्ति का भुगतान होना संभव नहीं हो पाएगा।