सीडीओ त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई जिला सैनिक परिषद की बैठक
चमोली : मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सैनिक परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण और जनपद में प्रस्तावित सैनिक विश्राम गृहों के निर्माण और भूमि चयन को लेकर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है। इस दौरान राज्य सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास की ओर से प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
जिला सैनिक परिषद की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर सीएसए गुप्ता को राज्य सरकार की ओर से सैनिकों के लिए संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर राज्य सरकार की अन्य योजनाओं से भी पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को लाभान्वित करने की बात भी कही। उन्होंने छात्रवृत्ति व योजनाओं के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल बनाने की व्यवस्था करने की बात कही। जिससे पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व आश्रितों को छात्रवृत्ति अथवा योजनाओं का सुगमता से लाभ मिल सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विभाग की वेबसाइट बनाने को लेकर भी सुझाव दिया। जिससे विभाग के पंजीकृत पात्र लाभार्थियों को सुगमता से सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके। जिले में वीर शहीदों के नाम से द्वार निर्माण को लेकर उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग से विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कालेश्वर और थराली में सैनिक विश्राम गृह निर्माण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गोपेश्वर में प्रस्तावित सैनिक विश्राम गृह की भूमि पर बने निष्प्रयोज भवन का शीघ्र ध्वस्तीकरण कर अग्रिम कार्रवाई करने के सैनिक कल्याण अधिकारी को आदेश दिए। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर सीएसए गुप्ता ने बताया कि जनपद में विभाग में कुल 11099 पूर्व सैनिक व 4347 वीर नारियों का पंजीकरण किया गया है। बताया कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं तहत बीते वर्ष जनपद के पूर्व सैनिकों के 17 आश्रित छात्रों को 5 लाख 62 हजार की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई है। 263 छात्रों की छात्रवृत्ति अनुदान के प्रस्ताव केंद्रीय सैनिक बोर्ड को प्रेषित किए जा चुके हैं। वहीं पूर्व सैनिक व वीर नारियों की पुत्री के विवाह के लिए 23 प्रस्ताव प्रेषित किए गए, जिनमें से 12 को 6 लाख की धनराशि का भुगतान कर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने विभाग की ओर से संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष कर्नल एचएस रावत, जिला सैनिक परिषद के सदस्य डीपी पुरोहित, उषा फरस्वाण, पूर्व सैनिक लीग के उपाध्यक्ष मातबर सिंह भंडारी, सुरेंद्र सिंह, मकर सिंह, प्रेम सिंह, कुमस सती, कमला देवी, राजेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे। (एजेंसी)