पिथौरागढ़। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन ने आज स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का निर्णय लिया है। रविवार को डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया है कि मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 28जुलाई को प्रदेश के साथ सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर से अति तीव्र दौर होने की संभावना बताई गई है। बताया कि इसके मद्देनजर जनपद के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। जिन विद्यालयों में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण का मतदान होना है, वह विद्यालय केवल मतदान कार्य के लिए ही खुले रहेंगे।