धूमधाम से मनाया स्कूल का वार्षिकोत्सव
नई टिहरी। चंबा ब्लक में राजकीय जूनियर हाईस्कूल दिवाड़ा ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्रों ने सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिये शिक्षा से जुड़ी कई योजनाऐं संचालित कर रही है। विशिष्ट अतिथि नपं गजा की अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि बेहत्तर शिक्षा के साथ साथ छात्रों का शाररिक और बौद्घिक विकास भी जरूरी है। चंबा की ब्लक प्रमुख शिवानी बिष्ट ने कहा विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने गढ़वाली गीत बेडू पाकौ बारमासा, मठू मठू हिटी, धरती हमारा गढ़वाल की कथगा रौंतेय्ली स्वाणी छ,सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाट्क पर मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रधानाचार्य देवराज भट्ट ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न और अभिनंदन पत्र सौंपा। मौके पर दिवाड़ा ग्राम प्रधान पूनम नेगी, डीपी उनियाल,मंगत नेगी, एसडी आर्य, केडी पठोई, मुकेश डोभाल, नंदलाल डबराल, अनिल बधानी सहित कई लोग मौजूद थे।