धूमधाम से मनाया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल एकेश्वर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत चैधार प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य कोटा श्रीमती सीमा सजवाण, जयपाल सिंह रावत (छिपढू दा) ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह नेगी और श्रीमती सीमा सजवाण ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित करने के साथ बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य आकर्षण का केंद्र जयपाल सिंह रावत की मधुर और भावपूर्ण ग़ढ़वाली कविताएं रहीं, साथ ही कक्षा 1 का छात्र तेजस द्वारा योगासन प्रस्तुति जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन शिक्षक आशीष डोबरियाल और अखिलेश जखमोला ने किया। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष रामस्वरूप धस्माना, सदस्य सुनील रावत, धर्म सिंह, रंजना बडोला, कुलदीप किशोर जोशी, विपेंद्र सिसोदिया, संदीप शाह, शिक्षक राजेंद्र रावत, संजय कुमार, चंद्रमोहन रावत, दीपिका बडोला, प्रमिला बडोला सहित सोनम बिष्ट, भवदीप धस्माना आदि मौजूद थे।