स्कूल का बोर्ड सीबीएससी यथावत रखने का लिया निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय इंटर कालेज बिलखेत में खंड शिक्षाधिकारी की अध्यक्षता में हुई अभिभावक संघ की बैठक में स्कूल सीबीएससी बोर्ड को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रधानाचार्य की नियुक्ति करने की भी की मांग की गई। जिससे कि पठन पाठन सुचारू रूप से चल सके।
अटल उत्कृष्ट स्कूलों में सीबीएससी और उत्तराखंड बोर्ड को लेकर इन दिनों आम राय को लेकर बैठकों का आयोजन हो रहा है। राइंका बिलखेत में इस संबंध में बीईओ संजय कुमार ने अभिभावकों व शिक्षकों से रायशुमारी की। बैठक में स्कूल में सीबीएससी बोर्ड को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। इस बाबत बीईओ कल्जीखाल को मांग पत्र भी दिया। जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2021 में स्कूल को सीबीएससी बोर्ड की मान्यता दी गई थी। अपने पहले सत्र में परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा। साथ ही छात्र संख्या में भी वृद्वि हुई। ऐसे में विद्यालय में पहले की तरह सीबीएससी का ही पैटर्न लागू रखा जाए। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार घिल्डियाल, सीबीएससी समन्यवक धर्मेंद्र सिंह नेगी, पीटीए अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, पुष्पा देवी, मल्लिकराज आदि मौजूद रहे।