जाड़ापानी में 62 लाख से होगा विद्यालय भवन का निर्माण
हल्द्वानी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाड़ापानी के स्कूल भवन निर्माण के लिए शासन से 62 लाख रुपये की स्वीत हुए हैं। स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे विधायक राम सिंह कैड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, धारी ब्लक के राउमावि में भवन न होने से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्या को देखते हुए शासन से 62 लाख की धनराशि स्वीति करा दी है। साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। जल्द भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिए विधायक निधि से 3 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। वहीं ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का आभार जताया है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, ब्लक प्रमुख आशा रानी, जिपं सदस्य कमलेश बिष्ट, चंदन बिष्ट, विवेक डंगवाल, हरीश सिंह, कुंदन सिंह, पवन सिंह मौजूद रहे।